गुजरात टाइटन्स ने जीता IPL 2022 का खिताब
गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का खिताब (15 वें IPL) जीत लिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में 29 मई 2022 को खेले गए फाइनल में लगभग 1,00,000 से अधिक दर्शक उपस्थित थे।
- जीतने के लिए 131 रन का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स ने सात विकेट और 11 गेंद रहते लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। गुजरात टाइटन्स पहली बार टूर्नामेंट में भाग ले रही थी और पहली बार में ही टूर्नामेंट जीत लिया।
- शुभम गिल ने नाबाद 45, हार्डिक पांड्या 34 रन बनाए, जबकि डेविड मिलर ने भी 32 रनों का योगदान दिया।
- इससे पहले, हार्डिक पांड्या की तीन-विकेट के सहारे गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 130 रन पर सीमित कर दिया था।
- हार्डिक पांड्या को फाइनल में मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।
IPL 2022 पुरस्कार विजेता
- ट्रॉफी विजेता: गुजरात टाइटन्स
- रनर अप: राजस्थान रॉयल्स
- सबसे मूल्यवान खिलाड़ी: जोस बटलर
- ऑरेंज कैप: जोस बटलर (863 रन)
- पर्पल कैप: युज़वेंद्र चहल (27 विकेट)
- सीज़न की सबसे तेज़ डिलीवरी अवार्ड : लॉकी फर्ग्यूसन
- सीजन का पावरप्लेयर: जोस बटलर
- फेयरप्ले अवार्ड: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स
- इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड: उमरान मलिक
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)