गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ ऑस्कर 2023 के लिए होगी भारत की आधिकारिक प्रविष्टि
भारतीय फिल्म संघ (FFI) ने सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में 95वें अकादमी पुरस्कारों (ऑस्कर) के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में पान नलिन की अर्ध-आत्मकथात्मक गुजराती फिल्म ‘छेलो शो/Chhello Show’ (लास्ट फिल्म शो) को चुना है।
कन्नड़ निर्देशक टीएस नागभरण की अध्यक्षता वाली जूरी द्वारा विचार-विमर्श के बाद 20 सितंबर को FFI महासचिव सुपर्ण सेन द्वारा इसकी घोषणा की गई थी।
छेल्लो शो निर्देशक पान नलिन की बचपन की यादों से प्रेरित है, जिसकी वजह से इसे सेमी-ऑटोबायोग्राफिकल फिल्म कहा गया है।
बचपन की मासूमियत की याद दिलाते हुए सौराष्ट्र के एक गांव में रहने वाले एक युवक की आने वाली उम्र की कहानी फिल्मायी गयी है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे छोटा सा बच्चा फजल एक सिनेमा प्रोजेक्टर तकनीशियन को रिश्वत देकर एक हॉल के प्रोजेक्शन बूथ में प्रवेश कर जाता है और फिर जीवनभर के लिए सिनेमा के प्यार में पड़ जाता है और आखिर में वह किस तरह अपनी मंजिल पर पहुंचता है।
भावरी राबरी, ऋचा मीणा, दीपेन रावल, भावेश श्रीमाली और परेश मेहता अभिनीत यह कहानी भारत के सिनेमाघरों की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें सेल्युलाइड से डिजिटल में बड़े पैमाने पर बदलाव देखा जा रहा है।
‘छेलो शो’ फिल्म दुनियाभर के कई समारोहों में शामिल हो चुकी है और पुरस्कार भी जीत चुकी है, जिनमें रॉबर्ट डिनीरोज ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल भी शामिल है।
यह फिल्म स्पेन में 66वें वलाडोलिड फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन स्पाइक पुरस्कार भी जीत चुकी है।
सिनेमा के कुछ शौकीन छेलो शो और सिनेमा पैराडीजो के बीच समानताएं देखते हैं।