‘गगन’ सिस्टम का इस्तेमाल कर सफल लैडिंग करने वाली पहली एयरलाइन बनी इंडिगो

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने 28 अप्रैल 2022 को राजस्थान में किशनगढ़ हवाई अड्डे पर GAGAN (GPS Aided GEO Augmented Navigation) आधारित LPV संचालन प्रक्रियाओं का उपयोग करके सफलतापूर्वक हल्का परीक्षण किया।

  • इंडिगो एयरलाइंस ने अपने ATR विमान का उपयोग करते हुए गगन सेवा के जरिए 250 फीट के LPV मिनिमा के साथ एक इंस्ट्रूमेंट एप्रोच प्रोसीजर (IAP) उड़ाया है।
  • भारत एशिया प्रशांत क्षेत्र का ऐसा पहला देश बन गया है जिसने इस तरह की उपलब्धि हासिल की है।

LPV (लोकलाइजेशन परफॉर्मेंस विद वर्टिकल गाइडेंस)

  • LPV (लोकलाइजेशन परफॉर्मेंस विद वर्टिकल गाइडेंस/Localizer Performance with Vertical Guidance) विमान निर्देशित पद्धति की अनुमति देता है जो जमीन आधारित उड़ान संबंधी बुनियादी ढांचे की आवश्यकता के बिना परिचालन रूप से Cat-IILS के बराबर है।
  • LPV पद्धति से उन हवाई अड्डों पर उतरना संभव हो जाएगा जहां विमान उतारने की महंगी प्रणाली (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) नहीं हैं, इसमें कई छोटे क्षेत्रीय और स्थानीय हवाई अड्डे शामिल हैं।
  • विमान उतारने का फैसला लेने की 250 फीट तक की ऊंचाई खराब मौसम और कम दृश्यता की स्थिति में परिचालन का पर्याप्त लाभ प्रदान करती है।
  • इस प्रकार, कोई भी हवाई अड्डा जिसे अब तक उच्च दृश्यता मिनिमा की आवश्यकता होगी, वह ऐसे विमान को स्वीकार करने में सक्षम होगा जो दूरस्थ हवाई अड्डों को लाभान्वित करता है और सटीक क्षमता वाले उपकरणों से रहित हैं।

गगन (GAGAN)

  • GAGAN एक भारतीय उपग्रह आधारित संवर्धन प्रणाली (Satellite Based Augmentation System: SBAS) है जिसे एएआई और इसरो ने संयुक्त रूप से विकसित किया है।
  • यह भूमध्यरेखीय क्षेत्र में भारत और इसके पड़ोसी देशों के लिए विकसित इस तरह की पहली प्रणाली है।
  • गगन सिस्टम को डीजीसीए ने 2015 में एप्रोच विद वर्टिकल गाइडेंस (APV 1) और एन-रूट (आरएनपी 0.1) संचालन के लिए प्रमाणित किया था।
  • भारत (GAGAN), अमेरिका (WAA), यूरोप (EGNOS) और जापान (MSAS) नाम से दुनिया में केवल चार अंतरिक्ष-आधारित संवर्धन प्रणालियां उपलब्ध हैं।
  • भूमध्यरेखीय क्षेत्र में भारत और पड़ोसी देशों के लिए विकसित गगन ऐसी पहली प्रणाली है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!