खाड़ी देशों से भारत में रेमिटेंस में आई कमी-भारतीय रिजर्व बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक के रेमिटेंस पर सर्वेक्षण (Survey on Remittances) के पांचवें दौर के अनुसार, भारत के इन्वार्ड रेमिटेंस में खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) क्षेत्र से रेमिटेंस का हिस्सा 2016-17 के 50 प्रतिशत से घटकर 2020-21 में लगभग 30 प्रतिशत हो गया है।

विकसित देश, विशेष रूप से अमेरिका, यूके और सिंगापुर, रेमिटेंस के एक महत्वपूर्ण स्रोत देश के रूप में उभरे हैं, जिन्होंने 2020-21 में भारत के कुल रेमिटेंस में 36 प्रतिशत का योगदान दिया।

भारत में इन्वार्ड रेमिटेंस के मामले में अमेरिका ने शीर्ष स्रोत देश के रूप में संयुक्त अरब अमीरात को पीछे छोड़कर प्रथम स्थान पर पहुँच गया जो 2020-21 में कुल प्रेषण का 23 प्रतिशत स्रोत अमेरिका था।

केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के पारंपरिक रेमिटेंस प्राप्तकर्ता राज्यों का हिस्सा, जिनका जीसीसी क्षेत्र में मजबूत प्रभुत्व था, 2020-21 में लगभग आधा हो गया है, जो 2016-17 के बाद से कुल प्रेषण का केवल 25 प्रतिशत है।

वहीं महाराष्ट्र शीर्ष रेमिटेंस प्राप्तकर्ता राज्य के रूप में उभरा है (प्रेषण प्राप्तियों में कुल हिस्सेदारी का लगभग 35 प्रतिशत के साथ) और यह केरल (लगभग 10 प्रतिशत) से आगे निकल गया है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!