क्या है लर्निंग पॉवर्टी ?

विश्व बैंक के ग्लोबल डायरेक्टर फॉर एजुकेशन जैमे सावेदरा के अनुसार अगर कोविड महामारी से पहले लगभग 53% बच्चे 10 साल की उम्र तक एक सामान्य अध्याय पढ़ने में सक्षम नहीं थे, दुर्भाग्य से महामारी की वजह से यह 70% तक बढ़ गया है।

  • उनके मुताबिक भारत में लर्निंग गरीबी यानि लर्निंग पावर्टी (learning poverty: LP) 54% से बढ़कर 70% हो गई है। उन्होंने ये बातें द हिन्दू को दिए साक्षात्कार में कही।

क्या है लर्निंग पावर्टी ?

  • लर्निंग पावर्टी के संकेतकों में प्राथमिक आयु वर्ग में स्कूल नहीं जा रहे बच्चों के प्रतिशत जो स्कूली शिक्षा से वंचित (schooling deprived: SD) हैं, और उन बच्चों का प्रतिशत जो पढ़ने में न्यूनतम प्रवीणता नहीं प्राप्त नहीं कर पाए हैं , यानी वंचित लर्निंग (learning deprived: (LD) है, को शामिल किया जाता है ।

लर्निंग पावर्टी (LP) = [LD x (1-SD)] + [1 x SD]।

  • लर्निंग पावर्टी संकेतक हमें सभी के लिए समावेशी और समान गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतत विकास लक्ष्य (SDG) 4 के व्यापक लक्ष्य की दिशा में प्रगति का वर्णन करने की अनुमति देता है।

लर्निंग पावर्टी को कम करने के लिए सुझाव:

  • स्कूल खोलना ,
  • यह सुनिश्चित करना के लिए हर बच्चे का स्कूल में नामांकन हों,
  • यह जानने के लिए बच्चों में सीखने की क्षमता का आकलन करें कि बच्चे आज कहाँ हैं,
  • बुनियादी बातों को पढ़ाने को प्राथमिकता दें,
  • कैच-अप लर्निंग को बढ़ाएं जिसके लिए बहुत प्रभावी निर्देशात्मक समय की आवश्यकता होगी,
  • शिक्षक कक्षा के भीतर छात्रों को ग्रेड या उम्र के अनुसार समूह में बाँटने के बजाय जो उनके सीखने की क्षमता है, उस अनुसार समूह में बांटे।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!