क्या है मैकोलिन कन्वेंशन (Macolin Convention)?
इंटरपोल की मैच फिक्सिंग टास्क फोर्स (Interpol’s Match-Fixing Task Force: IMFTF) की 12 वीं बैठक का समापन 12 मई को हुआ। इस बैठक में खेलों में जोड़ – तोड़ को रोकने के लिए सामंजस्यपूर्ण वैश्विक प्रयासों का आह्वान किया गया। इसमें केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने भी हिस्सा लिया।
- बैठक में शामिल संगठनों ने प्रौद्योगिकी, बिग डेटा और सोशल मीडिया के उभरते हुए उपयोगों पर चर्चा की और सट्टेबाजी और खेल बाजारों में आपराधिक सिंडिकेट को रोकने पर मंथन किया।
- इस आयोजन में, सदस्यों ने “मैकोलिन कन्वेंशन” (Macolin Convention) के अनुसार नियमित और संदिग्ध गतिविधियों पर जानकारी को एकीकृत करने और इनका विश्लेषण करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक मंच की स्थापना, की आवश्यकता जताई।
मैकोलिन कन्वेंशन (Macolin Convention) के बारे में
- खेल प्रतिस्पर्धाओं में जोड़ – तोड़ पर यूरोप कन्वेंशन की परिषद (Council of Europe Convention on the Manipulation of Sports Competitions) को मैकोलिन कन्वेंशन (Macolin Convention) के नाम से भी जाना जाता है।
- मैकोलिन कन्वेंशन बहुपक्षीय संधि है जिसका उद्देश्य मैच फिक्सिंग की जाँच करना है।
- यह कन्वेंशन 18 सितंबर 2014 को स्विटजरलैंड के मैकोलिन/मैगलिंगन में संपन्न हुआ था।
- यह कन्वेंशन 1 सितंबर, 2019 को लागू हुआ।
- मैकोलिन कन्वेंशन एक कानूनी उपाय है और खेल प्रतिस्पर्धाओं में हेरफेर पर अंतरराष्ट्रीय कानून का एकमात्र नियम है।
- ग्रीस, इटली, नॉर्वे, पुर्तगाल, मोल्दोवा गणराज्य, स्विट्जरलैंड और यूक्रेन द्वारा इसकी पुष्टि की गई है। इस पर 30 अन्य यूरोपीय देशों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और मोरक्को ने भी हस्ताक्षर किए हैं।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)