क्या है किंजल (Kinzhal) हाइपरसोनिक मिसाइल ?

Kinzhal missile, Image credit: Wikimedia Commons

रूस की सेना ने 19 मार्च को कहा कि उसने एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल (hypersonic ballistic missile) दागी है और पश्चिमी यूक्रेन में एक बड़े भूमिगत हथियार डिपो को नष्ट कर दिया।

  • किंजल (Kinzhal), या डैगर (Dagger), नामक हवा से लॉन्च की गई इस बैलिस्टिक मिसाइल के इस युद्ध में रूस का यह पहला उपयोग है, जिसे संभवतः मिग -31 युद्धक विमान द्वारा लांच की जाती है।
  • हाइपरसोनिक हथियार (Hypersonic weapons ) वे मिसाइलें हैं जो ध्वनि की गति से पांच गुना (माक 5) या उससे अधिक गति से यात्रा करती हैं।
  • इनका उपयोग अन्य हथियारों की तुलना में पारंपरिक आयुधों को तेजी से और सटीकता के साथ वितरित करने के लिए किया जा सकता है।
  • ये मिसाइलें परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम हैं।
  • रूसी अधिकारियों के अनुसार किंजल 2,000 किमी (1,240 मील) दूर तक लक्ष्य को मार सकता है, और 6,000 किमी / घंटा से भी तेज ( माक10 की शीर्ष गति ) उड़ान भर सकती है।
  • यह मिग-31 से दागी गई अत्यधिक घात लगाकर हवा से दागी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है। किंजल परमाणु के साथ-साथ पारंपरिक हथियार भी ले जा सकती है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH

error: Content is protected !!