केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ‘स्त्री मनोरक्षा परियोजना’ का शुभारंभ किया

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने 2 मार्च, 2022 को “वन स्टॉप सेंटर की क्षमता निर्माण के लिए “स्त्री मनोरक्षा परियोजना” (Stree Manoraksha Project ) का शुभारंभ किया।

  • इस परियोजना को महिलाओं के खिलाफ हिंसा के चक्र को समाप्त करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जोर देकर कहा कि सशक्तिकरण की प्रक्रिया बचपन से शुरू की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्त्री मनोरक्ष परियोजना अत्याचार का सामना करने वाली महिलाओं को सहायता प्रदान करने के लिए एक जीवन कौशल है।
  •  परियोजना का लक्ष्य है देशभर में छह हजार वन-स्टॉप केंद्रों (ओएससी) के पदाधिकारियों को मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण प्रदान करना। 

वन स्टॉप सेंटर योजना (OSC)

  • महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा वन स्टॉप सेंटर योजना (ओएससी) लागू की जा रही है। यह योजना पूरे देश में 1 अप्रैल, 2015 से लागू की जा रही है।
  • इसका उद्देश्य राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) प्रशासनों के माध्यम से हिंसा से प्रभावित महिलाओं और निजी और सार्वजनिक दोनों जगहों पर, एक ही छत के नीचे एकीकृत सहायता और सलाह प्रदान करना और तत्काल, आपातकालीन और गैर-आपातकालीन पहुंच की सुविधा प्रदान करना शामिल हैं।
  • हिंसा से प्रभावित और सहायता की जरूरत वाली महिलाओं के लिए 704 वन स्टॉप सेंटर या 34 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में सखी केंद्रों के माध्यम से एक ही जगह कई एकीकृत सेवाएं प्रदान की जा रही हैं, जिसमें पुलिस की सुविधा, चिकित्सा और कानूनी सहायता एवं परामर्श और मनोवैज्ञानिक-सामाजिक परामर्श शामिल हैं।
  • इसके साथ ही टोल-फ्री महिला हेल्पलाइन (181) के माध्यम से आपातकालीन/गैर-आपातकालीन सहायता प्रदान की जाती है।
  • 24.12.2021 तक, 54 लाख से अधिक महिलाओं को सहायता प्रदान की गई है।
  • वन स्टॉप सेंटर योजना के तहत निर्भया फंड से सीधे जिला अधिकारियों को केंद्र सरकार द्वारा 100% फंडिंग प्रदान की जाती है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!