कासिपेटा में रॉक आर्ट पेंटिंग की खोज

कोठा तेलंगाना चरित्र ब्रुंडम ( Kotha Telangana Charitra Brundam) के इतिहासकारों और पुरातत्वविदों की एक टीम ने तेलंगाना के यदाद्री भुवनागिरी जिले के एक गांव, कासिपेटा (Kasipeta) के पास एक छोटी सी पहाड़ी पर मेसोलिथिक युग (Mesolithic era) की एक प्राचीन शैल कला स्थल (rock art site ) की खोज की।

  • इस रॉक आर्ट में पेंटिंग कम से कम 10,000 साल पुरानी होने का अनुमान है।
  • रॉक आर्ट पेंटिंग चार बाइसन, दो मानव आकृतियों और घोड़े जैसा दिखने वाला एक जानवर है।
  • पहाड़ी लगभग 30 फीट लंबी है और इन्होने अंदर की तरफ कई लाल गेरू रंग के चित्रों की पहचान की है।
  • दूसरी ओर, कई चित्रों को मिटा दिया गया क्योंकि स्थानीय लोगों ने पूजा के हिस्से के रूप में उन पर चूने का लेप लगाया था।
  • इस टीम को पहाड़ी के नीचे की ओर दुर्लभ माइक्रोलिथ (सूक्ष्म पाषाण) भी मिले।
  • इसके अलावा केयर्न सर्कल/Cairn circle (चारों ओर से पत्थरों से घिरा मृतक का स्मारक) और एक मेनहिर/Menhir (सीधी रेखा में खड़ा पत्थर जो मानव संरचना है) भी आसपास के क्षेत्र में पहचाने गए हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!