काजीरंगा में एक सींग वाले गैंडों की संख्या में बढ़ोतरी

नवीनतम जनगणना से पता चला है कि असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व में एक-सींग वाले या भारतीय गैंडों (one-horned or Indian rhinoceros) की आबादी में चार वर्षों में 200 की वृद्धि हुई है।

  • वर्ष 2018 में हुई पिछली गैंडों की जनगणना में यह संख्या 2,413 थी लेकिन इनकी संख्या 2613 हो गयी है।
  • नवीनतम सर्वेक्षण परिणामों के अनुसार, 750 वयस्क नर गैंडे, 903 वयस्क मादा और 170 अन्य ऐसे हैं जिनका लिंग निर्धारित नहीं किया जा सका है।
  • हालांकि टाइगर रिजर्व का क्षेत्रफल 1,355 वर्ग किमी है, लेकिन एक-सींग वाले या भारतीय गैंडों की आबादी 864 वर्ग किमी के क्षेत्र तक ही सीमित है। यह गणना 25 से 28 मार्च तक आयोजित किया गया था।
  • पिछले कुछ वर्षों में काजीरंगा में संरक्षण के प्रयासों में वृद्धि के कारण, एक-सींग वाले गैंडों के अवैध शिकार के मामलों में काफी कमी आई है। 2021 में, अवैध शिकार के कारण पार्क में सिर्फ एक गेंडा की मौत हुई जो 21 वर्षों में सबसे कम हताहत संख्या है ।

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

  • काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान आंशिक रूप से गोलाघाट जिले में और आंशिक रूप से असम के नागांव जिले में स्थित है।
  • यह असम का सबसे पुराना पार्क है जो उत्तर में ब्रह्मपुत्र नदी और दक्षिण में कार्बी आंगलोंग पहाड़ियों के साथ 430 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 37, टेबल-टॉप चाय की झाड़ियों से घिरे पार्क क्षेत्र और चाय बागानों से होकर गुजरता है।
  • काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है। यह भारतीय एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध है।
  • इसे 1974 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया है।

एक सींग वाला ग्रेटर गैंडा

  • एक सींग वाला ग्रेटर गैंडा (या “भारतीय गैंडा”) गैंडे की प्रजातियों में सबसे बड़ा है।
  • ये मुख्य रूप से घास के साथ-साथ पत्तियों, झाड़ियों और पेड़ों की शाखाओं, फलों और जलीय पौधों से युक्त आहार लेते हैं।
  • काजीरंगा संकटापन्न एक सींग वाले गैंडों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा पर्यावास स्थल है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH

error: Content is protected !!