ओडिशा की Mo बस सेवा को दिया जायेगा 2022 का संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा पुरस्कार

ओडिशा के राजधानी क्षेत्र शहरी परिवहन (CRUT) प्राधिकरण की ‘मो बस’ (Mo Bus) सेवा को संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2022 के लिए अपने वार्षिक लोक सेवा पुरस्कारों ( UN Public Service Awards 2022) के 10 वैश्विक प्राप्तकर्ताओं में से एक चुना गया है।

जेंडर रेस्पॉन्सिव पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा को बढ़ावा देने में अपनी भूमिका के लिए पुरस्कार के लिए चुना गया है। इस तरह यह एसडीजी (सतत विकास लक्ष्य) प्राप्त करने के लिए उत्तरदायी सार्वजनिक सेवाएं के लक्ष्य के अनुरूप है।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, मो बस ने “लाइव ट्रैकिंग, ट्रैवल प्लानर और ई-टिकटिंग” जैसी रीयल-टाइम प्रौद्योगिकियों को शामिल किया है, और ‘मो ई-राइड’ नामक एक ई-रिक्शा प्रणाली को अंतिम मील फीडर सेवा के रूप में पेश किया गया है।

Mo E-Ride से प्रदूषण में 30-50 प्रतिशत की कमी आने का अनुमान है। इसके अलावा, मो बस कंडक्टरों में से 40 प्रतिशत महिलाएं हैं और 100 प्रतिशत मो ई-राइड ड्राइवर महिलाएं, ट्रांसजेंडर लोग और वंचित समुदायों के लोग हैं।

स्मार्ट टेक्नोलॉजी, सर्विस बेंचमार्किंग और ग्राहकों की संतुष्टि के माध्यम से शहर और इसके भीतरी इलाकों में शहरी सार्वजनिक परिवहन परिदृश्य में परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए मो बस सेवा 6 नवंबर, 2018 को शुरू की गई थी।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!