ऑपरेशन रक्त चंदन के तहत 11.70 करोड़ रुपये की कीमत के लाल चंदन जब्त किये गए
डायरेक्टरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने आईसीडी साबरमती में भरी गई एक खेप से 14.63 मीट्रिक टन लाल चंदन (Red Sanders) जब्त किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 11.70 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। इसे संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह को निर्यात किया जाना था।
- देश से बाहर तस्करी के लिए “विभिन्न प्रसाधन (टॉयलेटरीज)” रखने के लिए घोषित निर्यात खेप में लाल चंदन के लट्ठे (लॉग) छुपाए गए थे। इसके अनुरूप ऑपरेशन रक्त चंदन (Operation Rakth Chandan) को शुरू किया गया और संदिग्ध निर्यात खेप पर कड़ी निगरानी रखी गई।
लाल चंदन (Red Sanders)
- लाल चंदन (Red Sanders) एक वनस्पति-प्रजाति है, जो आंध्र प्रदेश के पूर्वी घाट क्षेत्र में जंगलों के एक अलग ट्रैक के लिए स्थानिक है।
- यह अतंरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) की रेड लिस्ट में ‘संकटापन्न सूची’ (endangered list) के अंतर्गत आता है।
- इसके अलावा लाल चंदन को वन्यजीव और वनस्पतियों की संकटापन्न प्रजातियों में अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन (Convention on International Trade in Endangered Species of Wildlife Fauna and Flora: CITES) के परिशिष्ट-II में भी सूचीबद्ध किया गया है।
- इसके समृद्ध रंग व चिकित्सीय गुण सौंदर्य प्रसाधन, औषधीय उत्पादों और उच्च स्तरीय फर्नीचर/लकड़ी के शिल्प में उपयोग के लिए एशिया, विशेष रूप से चीन में इसकी अधिक मांग है।
- भारत से लाल चंदन का निर्यात विदेश व्यापार नीति के अनुसार प्रतिबंधित है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)