एशिया का सबसे लंबा ऊंचा वन्यजीव गलियारा

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे परियोजना में कामयाबी हासिल हुई है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने सूचित किया कि इसका आखिरी 20 किमी का हिस्सा राजाजी राष्ट्रीय उद्यान (Raja Ji National Park) के इको-सेंसिटिव जोन से होकर गुजरता है, जहां एशिया का सबसे लंबा ऊंचा वन्यजीव गलियारा/longest elevated wildlife corridor (12 किमी) निर्मित किया जा रहा है जिसमें 340 मीटर दात काली सुरंग (Daat Kali tunnel) शामिल है।

इस सुरंग का उद्देश्य आसपास के वन्यजीवों की रक्षा करना है। एक बार पूरा होने के बाद, ये एक्सप्रेसवे देहरादून-दिल्ली के बीच यात्रा के समय को 6 घंटे से घटाकर 2.30 घंटे और दिल्ली-हरिद्वार के बीच 5 घंटे से घटाकर 2 घंटे कर देगा।

राजाजी राष्ट्रीय उद्यान

राजाजी राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड राज्य में स्थित है। पार्क की सुरम्य सुंदरता और समृद्ध जैव विविधता प्रकृति प्रेमियों के साथ-साथ वन्यजीव उत्साही, दोनों के लिए इसके प्रमुख आकर्षण के रूप में कार्य करती है।

वर्ष 1983 में, राजाजी वन्यजीव अभयारण्य को मोतीचूर और चिल्ला वन्यजीव अभयारण्यों में मिला दिया गया और राजाजी राष्ट्रीय उद्यान बना दिया गया।

पार्क का नाम स्वर्गीय श्री सी राजगोपालाचारी (जिन्हें राजाजी के नाम से भी जाना जाता है), एक प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और भारत के पहले गवर्नर जनरल के नाम पर रखा गया है।

राजाजी राष्ट्रीय उद्यान 820.42 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है और केवल मध्य नवंबर से मध्य जून तक आगंतुकों के लिए खुला रहता है।

राजाजी राष्ट्रीय उद्यान हिमालय की तलहटी में शिवालिक पर्वतमाला की पहाड़ियों और तलहटी में स्थित है और शिवालिक पारिस्थितिकी तंत्र का प्रतिनिधित्व करता है।

तीन अभयारण्यों; चिल्ला, मोतीचूर और राजाजी को मिलाकर बनाया गया राजाजी राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल और देहरादून जिलों में फैला हुआ है।

मोतीचूर और राजाजी अभयारण्य निकट हैं, और गंगा नदी और चिल्ला नदी द्वारा चिल्ला अभयारण्य से दक्षिण-पूर्व में अलग हो गए हैं।

error: Content is protected !!