एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप-रवि दहिया ने स्वर्ण पदक जीता
मंगोलिया के उलनबटार में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय पहलवान रवि दहिया ने 23 अप्रैल को 57 किग्रा वर्ग के फाइनल मैच में कजाकिस्तान के कलज़ान राखत को 12-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
- दूसरी ओर 23 अप्रैल को चैंपियनशिप के अंतिम दिन भारत के दीपक पुनिया ने 86 किग्रा पुरुष फ्रीस्टाइल रजत पदक जीता जबकि विक्की ने 92 किग्रा में कांस्य पदक जीता। फाइनल मैच में दीपक कजाकिस्तान के आजमत दौलेटबेकोव से 1-6 से हार गए। यह दीपक का लगातार दूसरा रजत और दो कांस्य सहित चौथा महाद्वीपीय पदक था।
- 92 किग्रा कांस्य पदक के प्लेऑफ में, विक्की ने अपने उज़्बेक प्रतिद्वंद्वी अजिनियाज़ सपर्नियाज़ोव को 5-3 से हराया।
- भारत ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के इस संस्करण में अपना अभियान कुल एक स्वर्ण, पांच रजत और ग्यारह कांस्य पदक के साथ समाप्त किया।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)