एलन मस्क ने खरीदा Twitter

ट्विटर (Twitter) के बोर्ड ने अरबपति एलन मस्क से 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है। इसके साथ ही ट्विटर अब पब्लिक कंपनी से प्राइवेट कंपनी बन गयी है। इसके नए मालिक एलन मस्क के अनुसार ट्विटर में “जबरदस्त क्षमता” है जिसे वह अनलॉक कर देगा।

  • सौदे की शर्तों के तहत, शेयरधारकों को उनके स्वामित्व वाले ट्विटर स्टॉक के प्रत्येक शेयर के लिए $54.20 नकद में प्राप्त होगा।
  • फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार, एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी अनुमानित कुल संपत्ति 273.6 बिलियन डॉलर है, जो ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला में उनकी हिस्सेदारी के कारण है, जिसका वे संचालन करते हैं। वह एयरोस्पेस फर्म SpaceX के भी मालिक हैं।
  • ट्विटर की खरीद का कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब ट्विटर को अपने प्लेटफॉर्म पर दिखाई देने वाली कंटेंट लेकर राजनेताओं और नियामकों के बढ़ते दबाव का सामना करना पड़ रहा है।
  • इसने मंच पर गलत सूचनाओं की मध्यस्थता करने के अपने प्रयासों के लिए वामपंथी और दक्षिणपंथी , दोनों तरह के आलोचकों का सामना किया है। इसने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर भी प्रतिबंध लगा दिया था।

TWITTER की स्थापना

  • TWITTER दुनिया भर में सबसे अधिक पहचाने जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है, जिसके करोड़ों उपयोगकर्ता हैं।
  • ट्विटर की स्थापना मार्च 2006 में जैक डोर्सी, नोआ ग्लास, बिज़ स्टोन और इवान विलियम्स द्वारा की गई थी और उसी वर्ष जुलाई में एक सेवा के रूप में लॉन्च की गई थी।
  • इसकी स्थापना एक अन्य स्टार्टअप ओडियो (Odeo) से हुई थी
  • जैक डोर्सी ने नवंबर 2021 में सीईओ के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। मैक्रोट्रेंड्स के अनुसार, कंपनी का बाजार पूंजीकरण 53.47 बिलियन डॉलर है और सालाना 3.72 बिलियन डॉलर का स्वस्थ राजस्व अर्जित करता है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!