एम्स-दिल्ली में सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए कोलपोस्कोप उपकरण का विकास

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, AIIMS नई दिल्ली महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए कोलपोस्कोप (Colposcope) नामक एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सक्षम उपकरण विकसित कर रहा है।

डिवाइस द्वारा ली गई चित्रों से गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर (cervical cancer ) का पता लगाने में मदद मिलेगी।

इस रोग के निदान के लिए क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इस उपकरण का प्रयोग किया जा सकता है।

सर्वाइकल कैंसर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस, एचपीवी (Human Papiloma Virus-HPV) संक्रमण के कारण होता है।

भारत में हर साल अनुमानित एक लाख 20 हजार महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर हो जाता है और 77 हजार से अधिक महिलाओं की इस बीमारी से मौत हो जाती है।

HPV वैक्सीन देकर इस कैंसर से बचा जा सकता है।

हाल ही में मेड इन इंडिया HPV वैक्सीन- CERVAVAC विकसित किया गया है।

error: Content is protected !!