एपस्टीन बार वायरस (EBV)

भारतीय वैज्ञानिकों ने पाया है कि कैंसर पैदा करने वाला वायरस एपस्टीन बार वायरस (Epstein Barr Virus: EBV) न्यूरोनल कोशिकाओं को संक्रमित कर सकता है और फैटी एसिड, कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन घटकों जैसे बायोमोलेक्यूल्‍स में विभिन्न बदलाव कर सकता है, जिससे सेंट्रल नर्वस सिस्टम के साथ-साथ ब्रेन कैंसर के रोग भी हो सकते हैं।

EBV वायरस

EBV वायरस मानव आबादी में व्यापक रूप से मौजूद पाया गया है। यह आमतौर पर कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है, लेकिन कुछ असामान्य स्थितियों जैसे इम्युनोलॉजिकल स्ट्रेस या प्रतिरक्षा क्षमता में कमी (immunocompetence) में वायरस शरीर के अंदर पुन: एक्टिव हो जाता है।

यह आगे चलकर विभिन्न जटिलताओं को जन्म दे सकता है जिसमें एक प्रकार का रक्त कैंसर (जिसे बुर्किट का लिंफोमा यानी Burkitt’s lymphoma कहा जाता है) पेट का कैंसर, मल्टीपल स्केलेरोसिस, और इसी तरह की बीमारियां शामिल हैं।

पहले के अध्ययनों ने विभिन्न न्यूरोडीजेनेरेटिव रोगों में EBV की भागीदारी के लिंक प्रदान किए थे। हालांकि, यह वायरस मस्तिष्क की कोशिकाओं को कैसे प्रभावित करता है और उनमें हेरफेर कर सकता है, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।

IIT इंदौर की एक शोध टीम ने ब्रेन सेल्स पर कैंसर पैदा करने वाले वायरस के संभावित प्रभावों का पता लगाने के लिए FIST योजना के तहत विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा समर्थित रमन माइक्रोस्पेक्ट्रोस्कोपी तकनीक (Raman microspectroscopy technique) का उपयोग किया।

जैविक नमूनों में संवेदनशील रासायनिक परिवर्तनों को खोजने के लिए रमन प्रभाव पर आधारित तकनीक एक सरल, लागत प्रभावी उपकरण है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!