एन्कोवैक्स-जानवरों के लिए भारत का पहला कोविड -19 टीका

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आईसीएआर-नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन इक्विन्स (एनआरसी), हिसार, हरियाणा द्वारा विकसित पशु वैक्सीन और अन्य नैदानिक किट को जारी किया। एन्कोवैक्स (Ancovax) पशुओं के लिए एक निष्क्रिय सार्स-कोव-2 डेल्टा (कोविड-19) टीका है तथा एन्कोवैक्स से मिलने वाली प्रतिरक्षा सार्स-कोव-2 के डेल्टा और ओमिक्रोन दोनों स्वरूपों को बेअसर करती है।

इस टीके में निष्क्रिय सार्स-कोव-2 (डेल्टा) एंटीजन है जिसमें अलहाइड्रोजेल एक सहायक के रूप में शामिल है।

CAN-CoV-2 एलिसा किट

यह कुत्तों, शेरों, तेंदुओं, चूहों और खरगोशों के लिए सुरक्षित है। CAN-CoV-2 एलिसा किट भी लांच किया गया ।

यह कैनाइन में SARS-CoV-2 के खिलाफ एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए एक संवेदनशील और विशिष्ट न्यूक्लियोकैप्सिड प्रोटीन आधारित अप्रत्यक्ष एलिसा किट है।

एंटीजन की तैयारी के लिए प्रयोगशाला में पशुओं की आवश्यकता नहीं होती है।

किट भारत में बनी है और इसके लिए एक पेटेंट दायर किया गया है।

कैनाइन में एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए फिलहाल कोई अन्य तुलनीय किट बाजार में उपलब्ध नहीं है। सुर्रा एलिसा किट कई पशुओं की प्रजातियों में ट्रिपैनोसोमा इवांसी संक्रमण के लिए एक उपयुक्त नैदानिक जांच है।

सुर्रा ट्रिपैनोसोमा इवांसी

सुर्रा ट्रिपैनोसोमा इवांसी के कारण विभिन्न पशुधन प्रजातियों में होने वाले सबसे महत्वपूर्ण हेमोप्रोटोजोअन रोगों में से एक है।

यह रोग भारत के सभी कृषि-जलवायु भागों में प्रचलित है। भारत में सुर्रा के कारण पशुधन उत्पादकता के नुकसान का अनुमान प्रतिवर्ष 44.740 अरब रुपए है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!