उपराष्ट्रपति ने संसद भवन परिसर में ‘प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन किया

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 16 जून 2024 को संसद भवन परिसर में ‘प्रेरणा स्थल’ (Prerna Sthal) का उद्घाटन किया।

संसद परिसर के विभिन्न हिस्सों में स्थापित महात्मा गांधी और बी.आर. अंबेडकर की मूर्तियों सहित स्वतंत्रता सेनानियों और भारतीय इतिहास के प्रतीकों की 15 मूर्तियों को एक ही स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

इस पहल का उद्देश्य भारतीय इतिहास की इन प्रेरक हस्तियों की जीवन गाथाओं को बताने के लिए क्यूआर कोड जैसी आधुनिक तकनीक और आसान पहुंच के माध्यम से आगंतुकों के अनुभव को बेहतर बनाना है।

इस अवसर पर 17वीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और उनके डिप्टी अर्जुन राम मेघवाल और एल मुरुगन के साथ सूचना एवं प्रसारण और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!