उन्नत भारत अभियान 2.0 ने पूरे किए चार साल

उन्नत भारत अभियान (Unnat Bharat Abhiyan: UBA 2.0) ने 25 अप्रैल को चार साल पूरे कर लिए हैं। वर्ष 2018 में इसी दिन, ग्रामीण विकास प्रक्रियाओं में परिवर्तनकारी परिवर्तन की दृष्टि से UBA 2.0 को लॉन्च किया गया था।

  • उन्नत भारत अभियान शिक्षा मंत्रालय का एक प्रमुख कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों को कम से कम पांच गांवों के समूह से जोड़ना है, ताकि ये संस्थान अपने ज्ञान के आधार का उपयोग करके इन ग्राम समुदायों की आर्थिक और सामाजिक बेहतरी में योगदान दे सकें।
  • इसका उद्देश्य ग्रामीण वास्तविकताओं को समझने में उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों और छात्रों को भी शामिल करना है। वर्तमान में इस योजना के तहत 748 संस्थान भाग ले रहे हैं। योजना के चरण-2 में 605 संस्थानों का चयन किया गया है।
  • इनमें से 313 तकनीकी संस्थान हैं और 292 गैर-तकनीकी संस्थान हैं।
  • उन्नत भारत अभियान 2.0 उन्नत भारत अभियान 1.0 का उन्नत संस्करण है।
  • यह योजना सभी शैक्षणिक संस्थानों तक विस्तारित है; हालांकि उन्नत भारत अभियान 2.0 के तहत कुछ मानदंडों की पूर्ति के आधार पर भाग लेने वाले संस्थानों का चयन किया जाता है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!