उत्सव पोर्टल का शुभारंभ

केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने नई दिल्ली में 12 से 13 अप्रैल के बीच आयोजित अमृत समागम सम्मेलन का उद्घाटन किया था। दो दिवसीय अमृत समागम सम्मेलन के उद्घाटन दिवस के दौरान, श्री जी. किशन रेड्डी ने उत्सव पोर्टल का भी शुभारंभ किया।

  • पर्यटन मंत्रालाय द्वारा शुरू की गई डिजिटल पहल, उत्सव पोर्टल वेबसाइट का उद्देश्य देश के विभिन्न क्षेत्रों को दुनियाभर में लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के रूप में बढ़ावा देने के लिए भारत के सभी कार्यक्रमों, त्योहारों और लाइव दर्शन को प्रदर्शित करना है।
  • इसका उद्देश्य वैश्विक मंच पर भारत के कार्यक्रमों और त्योहारों के विभिन्न पहलुओं, तिथियों और विवरण को दिखाना है और समारोह की आकर्षक तस्वीरों के रूप में पर्यटकों को प्रासंगिक डिजिटल अनुभव प्रदान कर जागरूकता, आकर्षण बढ़ाना और यात्रा का अवसर उपलब्ध कराना है।
  • इसके अलावा, श्रद्धालुओं और यात्रियों को लाइव दर्शन के रूप में भारत के कुछ प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थलों का दर्शन और अनुभव प्रदान करना है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!