उत्तराखंड में ‘फूलों की घाटी’ पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध यूनेस्को विरासत स्थल (UNESCO heritage site), फूलों की घाटी (Valley of Flowers) 1 जून को पर्यटकों के लिए खोल दी गई है। फूल प्रेमी अब घाटी में फूल देख सकेंगे।

माना जाता है कि घाटी की खोज 1931 में हुई थी, जब तीन ब्रिटिश पर्वतारोही – फ्रैंक एस स्माइथ के नेतृत्व में – अपना रास्ता खो दिया और इस शानदार घाटी में पहुँच गए। इस जगह की सुंदरता से आकर्षित होकर उन्होंने इसे “फूलों की घाटी” नाम दिया।

फूलों की घाटी समुद्र तल से 3962Mt की ऊंचाई पर लगभग 87 वर्ग किमी में फैली हुई है।

6 नवंबर 1982 को, फूलों की घाटी को राष्ट्रीय उद्यान (national par) घोषित किया गया था, जबकि 2005 में यूनेस्को ने फूलों की घाटी को विश्व धरोहर स्थल (World Heritage Site) घोषित किया था।

इस मौसम में रंग-बिरंगे फूलों की 500 से अधिक प्रजातियां यहां खिलती हैं।

फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व (Nanda Devi Biosphere Reserve) के दो मुख्य क्षेत्रों में से एक है। दूसरा है नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!