ईट-स्मार्ट सिटीज चैलेंज
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए) ने 16 मार्च को ईट-स्मार्ट सिटीज चैलेंज (EatSmart Cities Challenge) के लिए 11 विजेता शहरों की घोषणा की। ये शहर अब चैलेंज के डीप इंगेजमेंट वाले चरण में प्रवेश करेंगे, जहां पायलट चरण में शुरू की गई परियोजनाओं को दीर्घकालिक तरीके से विस्तार दिया जाएगा।
ईट-राइट इंडिया
- ईट-राइट इंडिया दृष्टिकोण को शहर स्तर तक विस्तार देने के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के सहयोग से एमओएचयूए ने 15 अप्रैल 2021 को यह चैलेंज शुरू किया था।
- ईट-स्मार्ट सिटीज चैलेंज का उद्देश्य स्मार्ट शहरों को एक ऐसी योजना तैयार करने के लिए प्रेरित करना है, जो खाद्य संबंधी मसलों से निपटने के लिए ‘स्मार्ट’ समाधानों के अनुप्रयोगों के साथ-साथ संस्थागत, भौतिक, सामाजिक और आर्थिक बुनियादी ढांचे के सहयोग से एक स्वस्थ, सुरक्षित और स्थायी खाद्य वातावरण का समर्थन करती हो।
- खाद्य सुरक्षा और नियामक माहौल को मजबूत करके, उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता और भारत के स्मार्ट शहरों में उन्हें बेहतर भोजन विकल्प तैयार करने का आग्रह करके ईट-राइट इंडिया के तहत विभिन्न पहलों को अपनाने और बढ़ाने में अपने प्रयासों को पहचानने के लिए शहरों के बीच एक प्रतियोगिता के रूप में चैलेंज की कल्पना की गई है।