इसरो सिस्टम फॉर सेफ एंड सस्टेनेबल ऑपरेशन (IS4OM) का उद्घाटन

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), डॉ. जितेंद्र सिंह ने 11 जुलाई को बेंगलुरू में इसरो नियंत्रण केंद्र पर “इसरो सिस्टम फॉर सेफ एंड सस्टेनेबल ऑपरेशन” (ISRO System for Safe & Sustainable Operation: IS4OM) का उद्घाटन किया।

IS4OM सुविधा भारतीय अंतरिक्ष संपदाओं की सुरक्षा, अंतरिक्ष मलबा केटकराव से बचने के कौशल के जरिये अंतरिक्ष की वस्तुओं के टकराने के खतरों को कम करने, सामरिक उद्देश्यों के लिए जरूरी सूचना और अंतरिक्ष के मलबे में अनुसंधान गतिविधियां एवं अंतरिक्ष स्थितिजन्य सतर्कता से जुड़े सभी नियमित अभियानों में समर्थन दे सकती है।

IS4OM की सुविधा से भारत को उपयोगकर्ताओं को अंतरिक्ष के बारे में एक समग्र और समयबद्ध जानकारी उपलब्ध कराने के अपने SSA (स्पेस सिचुएशनल अवेयरनेस/Space Situational Awareness) लक्ष्यों को हासिल करने में सहायता मिलेगी।

कई क्षेत्रों की सूचना से जुड़े इस मंच से कक्षा में टकराव, विखंडन, वायुमंडल में फिर से प्रवेश के खतरे, अंतरिक्ष आधारित सामरिक जानकारी, खतरनाक एस्टेरॉइड्स और अंतरिक्ष मौसम पूर्वानुमान पर त्वरित, सटीक एवं उपयुक्त जानकारी मिलेगी।

स्पेस सिचुएशनल अवेयरनेस

स्पेस सिचुएशनल अवेयरनेस (SSA) अंतरिक्ष पर्यावरण के ज्ञान को संदर्भित करता है, जिसमें अंतरिक्ष वस्तुओं की अवस्थिति और कार्य और अंतरिक्ष मौसम की घटनाएं शामिल हैं।

SSA को आम तौर पर तीन मुख्य क्षेत्रों को कवर करने के रूप में समझा जाता है: मानव निर्मित वस्तुओं की अंतरिक्ष निगरानी और ट्रैकिंग (SST), अंतरिक्ष मौसम (SWE) निगरानी और पूर्वानुमान और निकट-पृथ्वी वस्तुओं (NEO) की निगरानी (केवल प्राकृतिक अंतरिक्ष वस्तुएं)।

इसरो इंटर एजेंसी स्पेस डेबरीस कोऑर्डिनेशन कमेटी (IDAC), IAF डेबरीस वर्किंग ग्रुप, IAA स्पेस ट्रैफिक मैनेजमेंट वर्किंग ग्रुप, ISO स्पेस डेबरीस वर्किंग ग्रुप और UNCOPUOS लॉन्ग टर्म सस्टेनेबिलिटी वर्किंग ग्रुप का एक सक्रिय सदस्य है। ये सभी अंतर्राष्ट्रीय संगठन अंतरिक्ष मलबे के अध्ययनों और स्पेस सिचुएशनल अवेयरनेस में अपना योगदान दे रहे हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!