इंसान में पहली बार मिला H3N8 बर्ड फ्लू संक्रमण, चीन में दर्ज हुआ पहला मामला
चीन के मध्य प्रांत हेनान में पहली बार मनुष्यों में बर्ड फ्लू के H3N8 स्ट्रेन का पता चला है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमित चार साल का लड़का अपने घर में पाले गए मुर्गियों और कौवे के संपर्क में था।
- एवियन इन्फ्लूएंजा या बर्ड फ्लू जैसा कि आमतौर पर जाना जाता है, एक अत्यधिक संक्रामक वायरल बीमारी है। 1990 के दशक में मानव में इसके पहले मामले की रिपोर्टिंग की गयी थी।
- बर्ड फ्लू के कुछ सब-स्ट्रेन मानव को भी संक्रमित करने लगे हैं जैसे कि H3N8 का मौजूदा मामला सामने आया है।
- लेकिन H3N8 के मानव में संक्रमण का मामला बहुत दुर्लभ है, और आमतौर पर संक्रमित पक्षियों या जानवरों के बहुत निकट संपर्क में आने के बाद ही इसका संक्रमण होता है।
- H3N8 वैरिएंट घोड़ों और कुत्तों में आम है और यहां तक कि सील में भी पाया गया है लेकिन इसके पहले H3N8 का मानव में संक्रमण का मामला सामने नहीं आया था।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)