इंफाल में 18वां शुमंग लीला निंगथम महोत्सव का शुभारंभ

मणिपुर राज्य शुमंग लीला परिषद द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में आयोजित 18वां शुमंग लीला निंगथम महोत्सव (Shumang Leela Ningtham Festival) 20 मई को इंफाल में शुरू हुआ। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने महोत्सव का शुभारंभ किया।

शुमंग लीला निंगथम महोत्सव के बारे में

  • शुमंग लीला (आंगन का प्रदर्शन) कला के सबसे अनोखे और पारंपरिक रूपों में से एक है और यह समाज में एक सुधारात्मक भूमिका निभाता है।
  • मणिपुरी शुमंग लीला (Shumang Leela) की लोकप्रियता ने राज्य और राष्ट्रीय सीमाओं को भी पार कर लिया है।
  • इस वर्ष, ग्यारह शुमंग लीला समूह उत्सव में भाग ले रहे हैं जो 30 मई को समाप्त होगा।
  • शुमंग लीला (Shumang Leela) एक दुर्लभ कला है जो लोगों को सामाजिक बुराइयों, नागरिक भावना, मणिपुर के इतिहास और इसके लोगों की उत्पत्ति के बारे में शिक्षित करती है।
  • शुमंग लीला अपनी ‘नुपी शबी’ (Nupi Shabis) के लिए लोकप्रिय है जो वास्तव में महिला की भूमिका निभाने वाले पुरुष कलाकार हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!