इंडो-फिनिश क्वांटम कंप्यूटिंग वर्चुअल नेटवर्क सेंटर
भारत और फिनलैंड ने 18 अप्रैल को क्वांटम कंप्यूटिंग पर एक इंडो-फिनिश वर्चुअल नेटवर्क सेंटर (Virtual Network Centre on Quantum Computing) स्थापित करने के निर्णय की घोषणा की। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और फिनलैंड के आर्थिक मामलों के मंत्री मीका लिंटिला ने नई दिल्ली में इसकी घोषणा की। इसके लिए एमओयू भी साइन किया गया है।
- भारतीय पक्ष ने क्वांटम कंप्यूटिंग पर वर्चुअल नेटवर्क सेंटर के लिए तीन प्रमुख संस्थानों IIT मद्रास, IISER पुणे और C-DAC पुणे की पहचान की है।
- यह कदम नवंबर 2020 में हुई संयुक्त समिति की पिछली बैठक में दोनों देशों के अकादमिक, उद्योग और स्टार्ट-अप को शामिल करके क्वांटम कंप्यूटिंग और सस्टेनेबिलिटी, 5G जैसे नए उभरते क्षेत्रों में सहयोग शुरू करने के लिए लिए गए निर्णय के मद्देनजर आया है।
- भारत और फिनलैंड अंटार्कटिक संधि के सलाहकार सदस्य हैं और अंटार्कटिका में उनके सक्रिय स्टेशन हैं।
- फिनलैंड 2023 में और भारत 2024 में अंटार्कटिक संधि सलाहकार बैठक (Antarctic Treaty Consultative Meeting) की मेजबानी करेगा।
- फिनिश मंत्री ने नए उत्पादों और सेवाओं के विकास को बढ़ावा देने और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना के लिए चिकित्सा अनुसंधान के लिए उच्च गुणवत्ता वाले मानव नमूनों के लिए फिनलैंड की बायोबैंक परियोजना में गहन सहयोग की संभावना तलाशने के लिए भारत को आमंत्रित किया।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)