इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (IPEF) में भारत हुआ शामिल

PM at the launch of the Indo-Pacific Economic Framework for Prosperity (IPEF), in Tokyo, Japan on May 23, 2022.

अमेरिका के नेतृत्व में भारत और 11 अन्य देशों ने 23 मई, 2022 को टोक्यो में इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (Indo-Pacific Economic Framework: IPEF) लॉन्च किया। IPEF हिन्‍द-प्रशांत क्षेत्र में रेसिलिएंट, सततता, समग्रता, आर्थिक विकास, निष्पक्षता और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के उद्देश्य से भागीदार देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को मजबूत बनाना चाहता है।

  • भारत के प्रधानमंत्री ने IPEF के लिए सभी हिन्‍द-प्रशांत देशों के साथ काम मिलकर काम करने की भारत की प्रतिबद्धता व्यक्त की, जो समावेशी भी है और रेसिलिएंट भी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि रेसिलिएंट आपूर्ति श्रृंखला की नींव में 3टी- ट्रस्‍ट (विश्वास), ट्रांसपरेंसी (पारदर्शिता) और टाइमलीनेस (समयबद्धता) होने चाहिए।

इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क के बारे में

वर्तमान में इस समूह में ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई, भारत, इंडोनेशिया, जापान, कोरिया गणराज्य, मलेशिया, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, अमेरिका और वियतनाम शामिल हैं।

यह समूह, जिसमें दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का संघ (आसियान) के 10 सदस्यों में से सात, सभी चार क्वाड देशों और न्यूजीलैंड शामिल हैं, वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 40% प्रतिनिधित्व करता है।

चीन के करीब माने जाने वाले तीन आसियान देश – म्यांमार, कंबोडिया और लाओस – IPEF के सदस्य नहीं हैं।

अमेरिकी अधिकारियों ने यह स्पष्ट कर दिया कि IPEF एक “मुक्त व्यापार समझौता” नहीं होगा, न ही देशों से टैरिफ कम करने या बाजार पहुंच बढ़ाने पर चर्चा करने की उम्मीद है।

इस अर्थ में, IPEF 11-देशों के CPTPP (ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप) को बदलने की कोशिश नहीं करेगा, जिसे यू.एस. ने 2017 में छोड़ दिया था।

IPEF उच्च-मानक प्रतिबद्धताओं को स्थापित करने के लिए चार प्रमुख स्तंभों पर ध्यान केंद्रित करेगा जो इस क्षेत्र में इन देशों के आर्थिक जुड़ाव को गहरा करेंगे।

ये चार प्रमुख स्तंभ हैं : कनेक्टेड इकोनॉमी, रेजिलिएंट इकोनॉमी, क्लीन इकोनॉमी और फेयर इकोनॉमी।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!