इंडिया वाटर पिच-पायलट-स्केल स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय 12 मार्च, 2022 को स्टेन ऑडिटोरियम, इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय स्तर का ‘इंडिया वाटर पिच-पायलट-स्केल स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव’ (‘India Water Pitch-Pilot-Scale Start-up Conclave) आयोजित कर रहा है, जिसका उद्देश्य जल क्षेत्र में स्टार्ट-अप के साथ संचार शुरू करना है।
- आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप एस पुरी कॉन्क्लेव के दौरान ‘इंडिया वाटर पिच-पायलट-स्केल स्टार्ट-अप चैलेंज’ लॉन्च करेंगे ।
- मंत्रालय इस चुनौती के माध्यम से 100 स्टार्ट-अप का चयन करेगा, जिन्हें 20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
- प्रधानमंत्री ने भारतीय शहरों को ‘आत्मनिर्भर’ और ‘जल सुरक्षित’ बनाने के उद्देश्य से 01 अक्टूबर, 2021 को कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन 2.0 (अमृत 2.0) की शुरुआत की है।
- मिशन में सभी शहरी परिवारों को कार्यात्मक जल नल कनेक्शन प्रदान करने, 500 अमृत शहरों में सीवरेज / सेप्टेज सेवाओं के घरेलू कवरेज प्रदान करने, जल निकायों का कायाकल्प करने, उपचारित उपयोग किए गए पानी के पुनर्चक्रण / पुन: उपयोग, वर्षा जल संचयन और हरित स्थानों के प्रावधान की परिकल्पना की गई है जिससे कि जीवन जीने में आसानी में सुधार किया जा सके।
- प्रौद्योगिकी उप-मिशन अमृत 2.0 का एक प्रमुख घटक है जो भारतीय शहरों में पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए “पिच, पायलट-एंड स्केल” समाधानों के लिए वित्तीय साधन प्रदान करने के साथ-साथ स्टार्ट-अप को सलाह देने पर केंद्रित है। भारत में संपन्न स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र के परिणामस्वरूप नई और उभरती प्रौद्योगिकियां शहरी जल समस्याओं के लिए सफल समाधान प्रदान कर रही हैं जिनका उपयोग मिशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए किया जाएगा।