इंडिया टीबी रिपोर्ट 2022

विश्व क्षय रोग दिवस 2022 (World TB Day) के अवसर पर इंडिया टीबी रिपोर्ट 2022 ( India TB Report ) 24 मार्च, 2022 को जारी की गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, टीबी रोगियों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में 2021 में 19% की वृद्धि देखी गई ।

  • वर्ष 2021 के दौरान अधिसूचित टीबी रोगियों (नए और रिलैप्स) की संख्या 2020 में 16,28,161 के मुकाबले 19,33,381 थी। साथ ही, 2019 और 2020 के बीच भारत में टीबी के सभी रूपों के कारण मृत्यु दर में 11 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है।
  • टीबी उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय रणनीतिक योजना (National Strategic Plan for Elimination of Tuberculosis: NSP 2017- 25) के अनुसार भारत का लक्ष्य वर्ष 2025 तक टीबी को खत्म करना है और अठारह राज्यों ने राज्य विशिष्ट रणनीतिक योजनाओं को औपचारिक रूप से लागू करके 2025 तक टीबी को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

“डेयर टू इरेड टीबी” कार्यक्रम

  • “डेयर टू इरेड टीबी” कार्यक्रम भी शुरू किया गया है जिसके तहत भारतीय डेटा के आधार पर संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण (Whole Genome Sequencing: WSG) आधारित टीबी निगरानी के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग कंसोर्टियम का गठन किया जायेगा।

स्टेप अप टू एंड टीबी

  • विश्व टीबी दिवस 2022 मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने 24 मार्च को “स्टेप अप टू एंड टीबी” कार्यक्रम का वस्तुतः उद्घाटन किया।

विश्व क्षय रोग दिवस 2022

  • विश्व क्षय रोग दिवस 2022 ( World TB Day) 24 मार्च को ‘इन्वेस्ट टू एंड टीबी-सेव्स लाइफ’ (Invest to End TB. Save Lives) की थीम के साथ मनाया गया।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH

error: Content is protected !!