इंटरपोल की अंतर्राष्ट्रीय बाल यौन शोषण (ICSE) पहल में शामिल हुई सीबीआई

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) इंटरपोल की अंतर्राष्ट्रीय बाल यौन शोषण (International Child Sexual Exploitation: ICSE) पहल में शामिल हो गयी है। यह CBI को अन्य देशों में जांचकर्ताओं के साथ ऑनलाइन बाल यौन शोषण का पता लगाने और विशेष सॉफ्टवेयर का उपयोग करके ऑडियो-विजुअल क्लिप से दुर्व्यवहार करने वालों, पीड़ितों और अपराध के दृश्यों की पहचान करने में मदद करेगा।

अंतर्राष्ट्रीय बाल यौन शोषण (ICSE) पहल

भारत इस डेटाबेस और सॉफ्टवेयर तक पहुंच रखने वाला विश्व का 68वां देश है।

इंटरपोल की वेबसाइट के अनुसार औसतन, डेटाबेस वैश्विक स्तर पर प्रतिदिन सात बाल पीड़ितों की पहचान करने में मदद करता है।

ICSE डेटाबेस बाल यौन शोषण सामग्री (Child Sex Exploitation Material: CSEM) का विश्लेषण करने और पीड़ितों, दुर्व्यवहार करने वालों और स्थानों के बीच किसी प्रकार का संबंध स्थापित करने के लिए वीडियो और तस्वीर से तुलना करता है।

जुलाई 2022 तक, इस डेटाबेस और सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके इंटरपोल द्वारा बाल शोषण के 30,000 से अधिक पीड़ितों और 13,000 से अधिक अपराधियों की पहचान की गई है।

तस्वीर और वीडियो तुलना सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हुए, जांचकर्ता मीडिया में दिखाई देने वाले मार्करों के स्थानों की पहचान करने का प्रयास करते हैं। यह पास के साइनेज, कलाकृति के प्रकार, दीवार पर फोटो आदि के माध्यम से हो सकता है। समूह के सभी 68 देशों के जासूस दुनिया भर में सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं।

इंटरपोल (Interpol )

इंटरपोल (Interpol ) 195 सदस्य देशों वाला दुनिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन है।

इसका मुख्यालय फ्रांस के ल्योन में है।

इंटरपोल में प्रत्येक सदस्य देश की राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो प्रतिनिधि होती है जो अपने राष्ट्रीय कानून प्रवर्तन को इससे जोड़ता है।

भारत में, CBI इंटरपोल की नोडल एजेंसी है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!