आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) – वार्षिक रिपोर्ट 2020-21
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (National Statistical Office: NSO) ने 14 जून को आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (Periodic Labour Force Survey: PLFS) – वार्षिक रिपोर्ट 2020-21 के आंकड़े जारी किये गए।
बेरोजगारी दर (Unemployment Rate: UR)
- इसे श्रम बल में शामिल कुल लोगों में बेरोजगार व्यक्तियों के प्रतिशत के रूप में परिभाषित किया जाता है।
- PLFS 2020-21 के अनुसार, बेरोजगारी दर 2019-20 की 4.8% की तुलना में 0.6% कम होकर 2020-21 में गिरकर 4.2% हो गई।
- ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 3.3% और शहरी क्षेत्रों में 6.7% दर्ज की गई।
LFPR (श्रम बल भागीदारी दर/Labour Force Participation Rate)
- LFPR (श्रम बल भागीदारी दर) 2020-21 के दौरान 41.6% था। पिछले साल यह 40.1 फीसदी था।
- ग्रामीण-42.7%, शहरी-38.9%; पुरुष-57.5%, महिला-25.1%
- PLFS के आंकड़ों से पता चलता है कि कृषि में लगे श्रम बल की हिस्सेदारी में 2020-21 में वृद्धि जारी रही, जो 2019-20 में 45.6 प्रतिशत और 2018-19 में 42.5 प्रतिशत से बढ़कर 2020-21 में 46.5 प्रतिशत हो गई।
कामगार-जनसंख्या अनुपात (WPR)
- कामगार-जनसंख्या अनुपात (WPR) को कुल आबादी में रोजगार प्राप्त व्यक्तियों के प्रतिशत के रूप में परिभाषित किया जाता है।
- वर्ष 2020-21 में WPR (कार्यकर्ता जनसंख्या अनुपात) 39.8% ((ग्रामीण-41.3%, शहरी-36.3%; पुरुष-54.9%, महिला-24.2%)) था, जो पिछले वर्ष के 38.2% से अधिक है।
आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (Periodic Labour Force Survey: PLFS)
अपेक्षाकृत अधिक नियमित समय अंतराल पर श्रम बल के आंकड़ों की उपलब्धता की अहमियत को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय NSO) ने अप्रैल 2017 में आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) का शुभारंभ किया था। PLFS के मुख्यत: दो उद्देश्य हैं:
- वर्तमान साप्ताहिक स्थिति (Current Weekly Status: CWS) में केवल शहरी क्षेत्रों के लिए तीन माह के अल्पकालिक अंतराल पर प्रमुख रोजगार और बेरोजगारी संकेतकों (अर्थात श्रमिक-जनसंख्या अनुपात, श्रम बल भागीदारी दर, बेरोजगारी दर) का अनुमान लगाना।
- प्रति वर्ष ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में सामान्य स्थिति/Usual Status (पीएस + एसएस) और CWS दोनों में रोजगार और बेरोजगारी संकेतकों का अनुमान लगाना।
- सामान्य कार्यकलाप की स्थिति: जब सर्वेक्षण की तारीख से ठीक पहले के 365 दिनों की संदर्भ अवधि के आधार पर कार्यकलाप की स्थिति का निर्धारण किया जाता है तो इसे उस व्यक्ति के सामान्य कार्यकलाप की स्थिति (usual activity status) के तौर पर जाना जाता है।
- वर्तमान साप्ताहिक स्थिति CWS) : जब सर्वेक्षण की तारीख से ठीक पहले के सात दिनों की संदर्भ अवधि के आधार पर कार्यकलाप की स्थिति का निर्धारण किया जाता है तो इसे उस व्यक्ति की वर्तमान साप्ताहिक स्थिति (सीडब्ल्यूएस) के रूप में जाना जाता है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST