आर प्रज्ञानानंद ने एयरथिंग्स मास्टर्स में विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराया

भारतीय चेस ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने एयरथिंग्स मास्टर्स प्रतियोगिता के आठवें दौर में विश्व चैंपियन, मैग्नस कार्लसन को पराजित कर दिया। प्रज्ञानानंद ने 20 फ़रवरी को 39 चालों में काले मोहरों से जीत हासिल की।

  • इससे पहले, प्रज्ञानानंद ने दो ड्रॉ और चार हार दर्ज करने के साथ-साथ लेवोन एरोनियन के खिलाफ इकलौता जीत दर्ज की थी।
  • एयरथिंग्स मास्टर्स 16-खिलाड़ियों का ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट है।
  • प्रज्ञानानंद, कार्लसन को हराने वाले विश्वनाथन आनंद और पी हरिकृष्णा के बाद तीसरे भारतीय बन गए हैं।
  • प्रज्ञानानंद ने वर्ष 2018 में तब प्रसिद्धि प्राप्त की, जब वह इटली में ग्रेडाइन ओपन में अंतिम दौर में प्रवेश करने के बाद भारत के सबसे कम उम्र के और दुनिया के दूसरे सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर बन गए थे। उन्होंने महज 12 साल, 10 महीने और 13 दिनों में यह मुकाम हासिल किया था, जो सर्गेई कारजाकिन के 12 साल, 7 महीने में दुनिया के सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर के रिकॉर्ड से सिर्फ तीन महीने कम था।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!