आयुष ग्रिड परियोजना

आयुष ग्रिड परियोजना (Ayush Grid project ) के तहत आयुष क्षेत्र के डिजिटलीकरण के लिए आयुष मंत्रालय को 3 साल की अवधि के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए आयुष मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के बीच सहमति समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।

आयुष मंत्रालय ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के एक अहम हिस्से के रूप में ‘आयुष ग्रिड’ परियोजना की परिकल्पना की है जिसके तहत परिचालन दक्षता में व्‍यापक बदलाव लाने, सेवाएं मुहैया कराने में बेहतरी सुनिश्चित करने और सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ‘सूचना एवं प्रौद्योगिकी’ का लाभ उठाया जाता है।

आयुष ग्रिड प्लेटफॉर्म को आईटी बैकबोन बनाने की परिकल्पना की गई है; जिसके तहत स्वास्थ्य देखभाल की आयुष प्रणालियों से संबंधित सभी हितधारकों और कार्यों/सेवाओं का एकीकरण किया जाएगा।

पहले हस्ताक्षरित MoU के अनुसार, MeitY के अधीनस्‍थ संगठनों जैसे कि NeGD ने आयुष संजीवनी मोबाइल एप्लिकेशन के विकास, मॉनिटरिंग डैशबोर्ड, आयुष जीआईएस के विकास के लिए BISAG-N, आयुष शिक्षा संबंधी मॉड्यूल, आयुष सूचना हब के विकास के लिए DIC , मंत्रालय की वेबसाइट, आयुसॉफ्ट, आयुष डॉक्टरों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सी-डैक के विकास के लिए आवश्‍यक सहयोग दिया।

error: Content is protected !!