आंगन 2022 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में निर्माण (NEERMAN) पुरस्कार वितरित किए गए
“इमारतों में शून्य-कार्बन परिवर्तन” थीम पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन-‘आंगन 2022’/ANGAN 2022 (ऑगमेंटिंग नेचर बाय ग्रीन अफोर्डेबल न्यू-हैबिटेट-Augmenting Nature by Green Affordable New-habitat) का दूसरा संस्करण नयी दिल्ली में 14-16 सितंबर, 2022 को आयोजित हुआ। ANGAN 2022 का आयोजन ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) द्वारा इंडो-स्विस बिल्डिंग एनर्जी एफिशिएंसी प्रोजेक्ट (BEEP) के तहत स्विस एजेंसी फॉर डेवलपमेंट एंड कोऑपरेशन (SDC) के सहयोग से किया गया।
इस सम्मेलन का उद्देश्य एक स्वस्थ इकोसिस्टम को बढ़ावा देना था जिसका उल्लेख ग्लासगो में COP-26 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लाइफ/LiFE (लाइफस्टाइल एंड एनवायरनमेंट) और पंचामृत पर किया गया था, जिसका लक्ष्य 2070 तक भारत को शून्य उत्सर्जन लायक बनाना है। यह सम्मेलन भवन क्षेत्र में लागू विभिन्न निम्न कार्बन उत्पादों, प्रौद्योगिकियों और नवाचारों की एक प्रदर्शनी की मेजबानी भी करता है।
NEERMAN/निर्माण पुरस्कार
BEE के पहले नेशनल एनर्जी एफीशियेन्सी रोडमैप फॉर मूवमेंट टूवार्डस एफोर्डेबल एंड नेचुरल हैबीटाट (NEERMAN/निर्माण) पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया। इन पुरस्कारों को BEE के इको-निवास संहिता (ENS) और ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता (Energy Conservation Building Code: ECBC) का अनुपालन करने वाले आदर्श भवन डिजाइनों को स्वीकार करने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
NEERMAN पुरस्कार में जम्मू और कश्मीर से लेकर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तक देश भर की निर्माण परियोजनाओं की भागीदारी देखी गई है। सम्मेलन में भाग लेने वाले 500 से अधिक प्रतिनिधियों में वास्तुकार, इंजीनियर, बिल्डर, भवन निर्माण सामग्री उद्योग, शिक्षक, छात्र, शोधकर्ता, केन्द्र और राज्य सरकार के अधिकारी शामिल हैं।
बिल्डिंग एनर्जी एफिशिएंसी प्रोजेक्ट (BEEP)
इंडो-स्विस बिल्डिंग एनर्जी एफिशिएंसी प्रोजेक्ट (Building Energy Efficiency Project: BEEP) भारत सरकार और स्विट्जरलैंड सरकार के बीच एक सहयोगी परियोजना है।
इस अवधि के दौरान, BEEP ने बीईई को इको-निवास संहिता (आवासीय भवनों के लिए ऊर्जा संरक्षण भवन कोड), लगभग 50 भवनों के डिजाइन और भवन क्षेत्र के 5000 से अधिक पेशेवरों को प्रशिक्षित करने में तकनीकी सहायता प्रदान की है।