असम-मेघालय के बीच 50 साल पुराना सीमा विवाद सुलझा

असम और मेघालय राज्यों के बीच अंतरराज्यीय सीमा विवाद के कुल बारह क्षेत्रों में से छह क्षेत्रों के विवाद के निपटारे के लिए एक ऐतिहासिक समझौते पर 29 मार्च को हस्ताक्षर किए गए।

  • इसके साथ ही दोनों राज्यों के बीच लगभग 70 प्रतिशत सीमा विवादमुक्त हो गई है।
  • असम और मेघालय की बीच 884 किलोमीटर की सीमा है । 36.79 वर्ग किमी भूमि के लिए प्रस्तावित सिफारिशों के अनुसार, असम को 18.51 वर्ग किमी और शेष 18.28 वर्ग किमी मेघालय को मिलेगा।
  • अगले चरण में दोनों सरकारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा सीमा का परिसीमन और सीमांकन शामिल होगा। इसके बाद इसे संसद में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।
  • 5 सिद्धांतों पर आधारित समझौता: दोनों राज्यों ने सीमा विवाद निपटान समितियों का गठन किया है। सीमा विवाद को हल करने में पांच पहलुओं पर विचार किया जाना था-ऐतिहासिक तथ्य, नृजातीयता, प्रशासनिक सुविधा, प्रभावित लोगों की मनोदशा और भावनाएं और सीमा से नजदीकी।
  • 12 विवादित बिंदु : ऊपरी ताराबारी, गज़ांग आरक्षित वन, हाहिम, लंगपीह, बोरदुआर, बोक्कापुरम, नोंगवाह, मावतमुर, खानापारा-पिलिंगकाटा, देशदेमोराह ब्लॉक I और ब्लॉक II, खंडुली और रातचेरा।
  • पिछले साल, दोनों राज्य सरकारों ने पहले चरण में समाधान के लिए विवाद के तहत 12 बिंदुओं में से छह – हाहिम, गज़ांग, ताराबारी, बोकलापारा, खानापारा-पिलिंगकाटा, रातचेरा की पहचान की थी।
  • मेघालय 1972 में असम से अलग होकर एक राज्य बना था और इसने असम पुनर्गठन कानून, 1971 को चुनौती दी थी जिससे 884.9 किलोमीटर लंबी साझा सीमा के विभिन्न हिस्सों में 12 इलाकों को लेकर विवाद पैदा हुआ था।
  • असम मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और पश्चिम बंगाल के साथ 2743 किलोमीटर की सीमा साझा करता है। इसका नागालैंड, मिजोरम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के साथ सीमा सीमा विवाद है।
  • ब्रिटिश शासन के दौरान, असम में मिजोरम के अलावा वर्तमान नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय शामिल थे, जो बाद में अलग राज्य बन गए।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH

error: Content is protected !!