अशोक दयालचंद WCP मानद पुरस्कार से सम्मानित किये गए

Image: Worlds Children’s Prize

पुणे स्थित अशोक दयालचंद (Ashok Dyalchand) को 23 मई को स्वीडन में आयोजित विश्व बाल पुरस्कार (World’s Children’s Prize: WCP) बाल अधिकार हीरो समारोह (Child Rights Hero ceremony) में प्रतिष्ठित मानद पुरस्कार (Honorary Award) से सम्मानित किया गया।

  • वह चार दशकों से अधिक समय से भारत में बाल विवाह और लड़कियों के अधिकारों के लिए अभियान चला रहे हैं।
  • डॉ. दयालचंद अपने औरंगाबाद स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैनेजमेंट पचोड के माध्यम से किशोर महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं।
  • वह, घाना के जेम्स कोफी अन्नान और पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई के साथ, वर्ल्ड चिल्ड्रन प्राइज फाउंडेशन द्वारा दिए गए प्रतिष्ठित WCP चाइल्ड राइट्स हीरो ऑफ द डिकेड पुरस्कार के लिए आठ नामांकित व्यक्तियों में शामिल थे।
  • डॉ. दयालचंद और श्री अन्नान को मानद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, वहीं सुश्री यूसुफजई को दशक के WCP बाल अधिकार हीरो के रूप में पुरस्कृत किया गया।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!