अनिवासी भारतीयों को भारत बिल भुगतान प्रणाली (BBPS) से यूटिलिटी बिल भुगतान करने की अनुमति

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने NRI को भारत बिल भुगतान प्रणाली (BBPS: Bharat Bill Pay System) के माध्यम से भारत में अपने परिवारों की ओर से बिलों का भुगतान करने की अनुमति दी है। भारतीय खातों में पैसा भेजने और ऐसे बिलों का भुगतान करने के लिए इसका इस्तेमाल करने के बजाय, अप्रवासी भारतीय (NRI ) जल्द ही सीधे BBPS पर ऐसे बिलों का भुगतान करने में सक्षम होंगे।

आरबीआई के कदम के पीछे तर्क यह है कि एनआरआई के लिए इसे आसान बनाना है, जिनके पास बिल कलेक्टरों के पूर्ण सूट तक पहुंच नहीं है, या जिनके पास एनआरई खाता नहीं है, उन्हें अपने परिवार की ओर से यूटिलिटी बिल भुगतान करने में सक्षम होना चाहिए।

इससे BBPS प्लेटफॉर्म पर इंटरऑपरेबल तरीके से ऑनबोर्ड किए गए किसी भी बिलर के बिलों के भुगतान में भी लाभ होगा। आरबीआई जल्द ही इस पर जरूरी दिशा-निर्देश लेकर आएगा।

BBPS बिलों के भुगतान के लिए वन-स्टॉप वित्तीय ढांचा है जो किसी भी समय और कहीं से भी इंटरऑपरेबल और सुलभ है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के स्वामित्व और उसी के द्वारा संचालित BBPS, सिस्टम पर 20,000 से अधिक बिलर्स के साथ मानकीकृत बिल भुगतान अनुभव के लिए एक इंटरऑपरेबल प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।

BBPS के द्वारा बिजली, दूरसंचार, डीटीएच, गैस, पानी के बिल, और बीमा प्रीमियम, म्यूचुअल फंड, स्कूल फीस, संस्थान शुल्क, क्रेडिट कार्ड, फास्टैग रिचार्ज, स्थानीय कर, हाउसिंग सोसाइटी जैसे जैसे बिल वन सिंगल विंडो के द्वारा भुगतान किया जा सकता है।

इस प्रणाली के तहत सुविधाजनक भुगतान मोड विकल्प कार्ड (क्रेडिट, डेबिट और प्रीपेड), NEFT इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, वॉलेट, आधार-आधारित भुगतान और नकद हैं।

error: Content is protected !!