अतिरिक्त 126 शहरों में ‘स्वनिधि से समृद्धि’ योजना शुरू की गई
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) ने 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त 126 शहरों में ‘स्वनिधि से समृद्धि’ (SVANidhi se Samriddhi ) योजना का शुभारंभ किया। ‘स्वनिधि से समृद्धि’, पीएमस्वनिधि की एक अतिरिक्त योजना है जो 4 जनवरी 2021 को चरण-1 में 125 शहरों में शुरू किया गया था, जिसमें लगभग 35 लाख स्ट्रीट वेंडर और उनके परिवार को शामिल किया था।
- साथ ही 22.5 लाख की योजनाओं की मंजूरी दी गई है, जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत 16 लाख बीमा लाभ और प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत 2.7 लाख पेंशन लाभ शामिल है।
- चरण-1 की सफलता को ध्यान में रखते हुए MoHUA ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कुल 20 लाख योजना स्वीकृतियों के लक्ष्य के साथ 28 लाख स्ट्रीट वेंडर और उनके परिवारों को कवर करने के उद्देश्य से देश के अतिरिक्त 126 शहरों में इस योजना का विस्तार शुरू किया है। बचे शेष शहरों को धीरे-धीरे इस योजना से जोड़ा जाएगा।
पीएम स्वनिधि
- 1 जून 2020 से प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि (पीएम स्वनिधि), एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना लागू कर रहा है। इस योजना का उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स को कम ब्याज दर और आसान शर्तों पर काम करने के लिए पूंजी ऋण प्रदान करना है।
- भारत सरकार ने कारोबार पुनः शुरू करने के लिए लगभग 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को एक साल की अवधि का 10,000 रुपये तक का गिरवी मुक्त कार्यशील पूंजी कर्ज उपलब्ध कराने वाली पीएम स्वनिधि योजना का शुभारम्भ किया था।
- समय से ऋण चुकाने पर वार्षिक आधार पर प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रति वर्ष 7% की ब्याज सब्सिडी दी जाएगी। समय से पहले ऋण का भुगतान करने पर कोई पेनाल्टी नहीं लगेगी। यह योजना कैश बैक के जरिये डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देती है जिससे सालाना 1,200 रुपये कैश मिलते हैं।
- स्ट्रीट वेंडर ऋण का समय पर भुगतान से बढ़ी हुई क्रेडिट सीमा की सुविधा का लाभ उठाकर आर्थिक लाभ पाने की अपनी आकांक्षा को पूरा कर सकते हैं।
- इस कार्यक्रम के साझेदार क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)