अग्नि-4 इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (IBM) का सफलतापूर्वक परीक्षण
इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल (intermediate-range ballistic missile) अग्नि-4 ( Agni-4) का सफल अभ्यास परीक्षण ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से 06 जून, 2022 को किया गया।
यह सफल परीक्षण सामरिक बल कमान ( Strategic Forces Command: SFC) की देखरेख में किए गए नियमित उपयोगकर्ता अभ्यास लॉन्च का हिस्सा था।
सफल परीक्षण ‘विश्वसनीय न्यूनतम डेटेरेंस’ (credible minimum deterrence) क्षमता रखने की भारत की नीति की पुष्टि करता है।
त्रि-सेवा सामरिक बल कमान में पहले से ही पृथ्वी-II (350-किमी), अग्नि- I (700-किमी) अग्नि-II (2,000-किमी), अग्नि-III (3,000-किमी) और अग्नि- IV मिसाइल हैं, जबकि देश की पहली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (intercontinental ballistic missile) अग्नि-V (5,000 किमी से अधिक) को शामिल करना वर्तमान में एडवांस चरण में है।
रोड-मोबाइल अग्नि- IV और अग्नि-V मुख्य रूप से चीन के खिलाफ प्रतिरोध के लिए हैं, जो लंबी दूरी की मिसाइलों की अपनी दुर्जेय सूची के साथ किसी भी भारतीय शहर को निशाना बना सकता है।
अग्नि-V चीन के सबसे उत्तरी हिस्से को अपने हमले के दायरे में लाता है।
छोटी दूरी की अग्नि मिसाइलें पाकिस्तान के लिए डिज़ाइन की गई हैं।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)