अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने SDR बास्केट में युआन की वेटेज बढ़ा दिया है

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund ) ने विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights: SDR) बास्केट करेंसी में युआन के वेटेज को बढ़ा दिया है , जिससे चीनी केंद्रीय बैंक को अपने वित्तीय बाजारों को और खोलने के लिए प्रेरित करेगा। IMF ने SDR मूल्यांकन की अपनी पहली नियमित समीक्षा में युआन का भारांक 10.92 से बढ़ाकर 12.28 प्रतिशत कर दिया। वर्ष 2016 में चीनी मुद्रा को बास्केट करेंसी में शामिल किया गया था।

  • IMF में युआन के प्रवेश से यह पांच वैश्विक आरक्षित मुद्राओं में से एक बन गया।
  • अमेरिकी डॉलर का भारांक 41.73 प्रतिशत से बढ़कर 43.38 प्रतिशत हो गया है, जबकि यूरो, जापानी येन और ब्रिटिश पाउंड में गिरावट आई।

क्या है विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights: SDR) ?

  • विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights: SDR) एक अंतरराष्ट्रीय आरक्षित परिसंपत्ति (reserve asset) है जिसे पांच मुद्राओं में परिवर्तित किया जा सकता है।
  • SDR का मूल्य पांच मुद्राओं की एक बास्केट पर आधारित है, जिनमें शामिल हैं- अमेरिकी डॉलर, यूरो, चीनी रॅन्मिन्बी, जापानी येन और ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग।
  • इसे 1969 में IMF द्वारा अपनाया गया था।
  • SDR न तो मुद्रा है और न ही IMF पर किसी प्रकार का दावा है। बल्कि, यह IMF सदस्यों की स्वतंत्र रूप से प्रयोग करने योग्य मुद्राओं पर एक संभावित दावा है।
  • इन मुद्राओं के लिए IMF का आदान-प्रदान किया जा सकता है।
  • IMF होल्डिंग्स किसी देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves: FER) के घटकों में से एक है।
  • IMF अपने सदस्यों को फंड में उनके मौजूदा कोटा के अनुपात में सामान्य IMF आवंटन करता है।
  • 23 अगस्त, 2021 को भारत की कुल IMF होल्डिंग्स IMF 13.66 बिलियन (नवीनतम विनिमय दर पर लगभग 19.41 बिलियन अमरीकी डालर के बराबर) है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!