स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 का क्षेत्र मूल्यांकन का शुभारम्भ
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (MOHUA) द्वारा दुनिया के सबसे बड़े शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण, स्वच्छ सर्वेक्षण (SS) के लगातार सातवें संस्करण के लिए क्षेत्र मूल्यांकन का 1 मार्च 2022 को शुभारम्भ किया गया।
- ‘पीपल फर्स्ट’ के साथ अपने प्रमुख दर्शन के रूप में डिजाइन किए गए स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को समग्र कल्याण और अग्रिम पंक्ति के स्वच्छता कार्यकर्ताओं की भलाई के लिए शहरों की पहल शुरू करने के लिए तैयार किया गया है।
- शहरी स्वच्छता की स्थिति में सुधार के लिए शहरों को प्रोत्साहित करने के लिए बड़े पैमाने पर नागरिक भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए वर्ष 2016 में एमओएचयूए द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण को एक प्रतिस्पर्धी ढांचे के रूप में पेश किया गया था।
- इससे भारत के शहरों और कस्बों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा हुई है। वर्ष 2016 में केवल 73 शहरों में दस लाख से अधिक आबादी के साथ शुरू हुई इस यात्रा में कई गुना वृद्धि हुई है।
- वर्ष 2017 में 434 शहरों, 2018 में 4,203 शहरों, 2019 में 4,237 शहरों, स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में 4,242 शहरों और स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में 4,320 शहरों ने भाग लिया। इसमें 62 छावनी बोर्ड भी शामिल हैं।