सतत् पर्वतीय विकास शिखर सम्मेलन-11 (SMDS-XI)
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने 10-12 अक्टूबर, 2022 को लेह, लद्दाख केन्द्रशासित प्रदेश में आयोजित हो रहे सतत् पर्वतीय विकास शिखर सम्मेलन-11, (Sustainable Mountain Development Summit-XI: SMDS-XI) के उद्घाटन सत्र में भाग लिया।
SMDS-XI की थीम “सतत् पर्वतीय विकास के लिए पर्यटन का उपयोग” (Harnessing tourism for sustainable mountain development) है।
इस शिखर सम्मेलन का प्रमुख फोकस पर्यटन के नकारात्मक प्रभावों को कम करना और जलवायु व सामाजिक-पारिस्थितिक मजबूती और सततता के निर्माण में इसके सकारात्मक योगदान का उपयोग करना है।
सतत् पर्वतीय विकास शिखर सम्मेलन (SMDS) भारतीय हिमालय क्षेत्र (IHR) का एक प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम है।
IHR एक सिविल सोसाइटी के नेतृत्व वाला मंच है जिसमें 10 पर्वतीय राज्य, दो केंद्र शासित प्रदेश और चार पहाड़ी जिले शामिल हैं। इस केंद्रीय आयोजन के अलावा, माउंटेन लेजिस्लेटर्स मीट (एमएलएम) और इंडियन हिमालयन यूथ समिट भी इस शिखर सम्मेलन के दो प्रमुख घटक हैं।
भारतीय हिमालय क्षेत्र (IHR)
IHR (Indian Himalayan Region) में 10 राज्य-उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा; दो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर और लद्दाख; असम के दो जिले नामत: दीमा हसाओ और कार्बी आंगलोंग और पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलें शामिल हैं।