लाडली लक्ष्मी योजना-2.0 (Ladli Lakshmi 2.0) का शुभारंभ
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 8 मई को लाडली लक्ष्मी उत्सव में लाडली लक्ष्मी योजना-2.0 (Ladli Lakshmi 2.0 ) का शुभारंभ किया। बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाडली लक्ष्मी योजना-2.0 में एक अभिनव पहल की गई है। लाडली लक्ष्मी योजना-2.0 की मदद से अब कॉलेज में एडमिशन लेने वाली लड़कियों को 25,000 रूपये की आर्थिक मदद मिलेगी।
- बेटियों के पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ-साथ आर्थिक सशक्तिकरण, कौशल वृद्धि, अधिकारों की सुरक्षा के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित करने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है। इससे समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बढ़ेगा।
- बालिकाओं की सर्वोत्तम देखभाल करने वाली ग्राम पंचायतों को लाडली हितैषी ग्राम पंचायत घोषित किया जाएगा।
- स्नातक या व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए लाडली को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि, जिसकी अवधि बारहवीं कक्षा पूरी करने के बाद न्यूनतम 2 वर्ष होगी, दो समान किश्तों में दी जाएगी।
- स्नातक डिग्री अध्ययन या उच्च शिक्षा में व्यावसायिक डिप्लोमा के लिए शिक्षण शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के मुताबिक हर साल 2 मई से 12 मई तक लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)