भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा वर्चुअल शिखर सम्मेलन
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने 21 मार्च को भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा वर्चुअल शिखर सम्मेलन (second India-Australia Virtual Summit) का आयोजन किया। इस शिखर सम्मेलन के दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों की समीक्षा की और क्षेत्रीय एवं वैश्विक विकास के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया।
- दोनों नेताओं ने जून 2020 में पहले वर्चुअल शिखर सम्मेलन के दौरान स्थापित व्यापक रणनीतिक साझेदारी (Comprehensive Strategic Partnership) के तहत हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
- इस दौरान दोनों पक्षों ने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (CECA) दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
- पीएम मोदी ने बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी पॉलिसी की स्थापना की घोषणा का स्वागत किया।
29 प्राचीन कलाकृतियों को लौटाने के लिए धन्यवाद
- प्रधानमंत्री मोदी ने स्कॉट मॉरिसन को 29 प्राचीन कलाकृतियों को भारत को लौटाने की विशेष पहल के लिए धन्यवाद दिया। इन कलाकृतियों में सदियों पुरानी मूर्तियां, चित्रकला एवं तस्वीरें शामिल हैं, जिनमें से कई 9वीं-10वीं शताब्दी की हैं और उनका संबंध भारत के विभिन्न हिस्सों से है।
- इन कलाकृतियों में 12वीं सदी के चोल कांस्य, राजस्थान की 11वीं-12वीं सदी की जैन मूर्तियां, गुजरात की 12वीं-13वीं सदी की बलुआ पत्थर से निर्मित देवी महिषासुरमर्दिनी, 18वीं-19वीं सदी की चित्रकारी और शुरुआती दौर की जिलेटिन चांदी की तस्वीरें शामिल हैं।