भारतीय सेना ने सियाचिन ग्लेशियर पर 19,061 फीट पर सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सक्रिय किया

Image: फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स (Twitter)

लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने कहा है कि भारतीय सेना ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि में दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवा को सक्रिय किया है।

फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स कारगिल-लेह में सैन्य तैनाती को संभालती है और चीन और पाकिस्तान के साथ सीमा को सुरक्षित करती है। भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (BBNL) हिमालय में पूर्वी काराकोरम रेंज में स्थित सियाचिन में सेना के लिए इंटरनेट सेवा प्रदाता है।

रिपोर्ट के अनुसार, BBNL ने भारतनेट परियोजना भी शुरू की है, जिसका उद्देश्य लगभग 7,000 ग्राम पंचायतों और दूरदराज के क्षेत्रों में फाइबर-आधारित इंटरनेट तक पहुंच के बिना उपग्रह-आधारित इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करना है।

परियोजना के तहत, 7,000 साइटों को दो उच्च-थ्रूपुट (एचटीएस) उपग्रहों वाले चार उपग्रह गेटवे द्वारा कवर किया जाना है। रिपोर्ट के अनुसार, अब तक लगभग 4,000 ग्राम पंचायतों को परियोजना के हिस्से के रूप में चालू किया जा चुका है।

error: Content is protected !!