भगवंत मान ने ली पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ

Image source: AIR

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और संगरूर से पूर्व सांसद भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) को 16 मार्च को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां (Khatkar Kalan) में पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई।

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनके डिप्टी मनीष सिसोदिया, कैबिनेट सहयोगी सत्येंद्र जैन और आप के पंजाब प्रभारी राघव चड्ढा भी समारोह में शामिल हुए, सभी ने पीली पगड़ी पहनी हुई थी। भगत सिंह से जुड़े पीले रंग का इस्तेमाल आप ने चुनाव प्रचार के दौरान किया था।
  • श्री मान, जिन्होंने संगरूर जिले के धुरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा, ने कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी पर 58,206 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!