पहाड़ी नृजाति समूह को जम्मू-कश्मीर अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने को मंजूरी
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की अनुसूचित जनजाति सूची (Scheduled Tribes list) में ‘पहाड़ी नृजाति समूह’ (Pahari ethnic group) को शामिल करने की मंजूरी दे दी है।
आयोग द्वारा हरी झंडी देने वाले प्रस्ताव में “पद्दारी जनजाति” (Paddari trib), “कोली” और “गड्डा ब्राह्मण (Gadda Brahman)” समुदायों को जम्मू-कश्मीर की ST सूची में शामिल करने की सिफारिश की गयी है।
शामिल करने का सुझाव केंद्र शासित प्रदेश में सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए गठित आयोग से आया था, जिसकी अध्यक्षता न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जी.डी. शर्मा ने की थी।
बता दें कि परिसीमन आयोग ने पीर पंजाल घाटी में नौ विधानसभा क्षेत्रों में से छह को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया है।
पीर पंजाल घाटी गुर्जरों और बकरवालों का भी घर है, जिन्हें पहले से ही अनुसूचित जनजाति के रूप में वर्गीकृत किया गया है।