तेलंगाना में स्थापित होगी भारत की पहली फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी

तेलंगाना विधान सभा ने 13 सितंबर को वानिकी विश्वविद्यालय (यूओएफ) अधिनियम 2022 (University of Forestry (UOF) Act 2022) को मंजूरी दे दी है। ‘वानिकी विश्वविद्यालय (University of Forestry) देश में अपनी तरह का पहला विश्वविद्यालयहोगा।

विश्व स्तर पर केवल रूस और चीन में ही वानिकी विश्वविद्यालय हैं। इस तरह यह वानिकी का तीसरा विश्वविद्यालय होगा।

तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में वन कॉलेज और अनुसंधान संस्थान (FCRI) को एक पूर्ण विश्वविद्यालय में विस्तारित करने का निर्णय लिया है।

एक बार FCRको विश्वविद्यालय में अपग्रेड करने के बाद, शहरी वानिकी, नर्सरी प्रबंधन, कृषि-वानिकी, जनजातीय आजीविका वृद्धि, वन उद्यमिता, जलवायु-स्मार्ट वानिकी और वन पार्क प्रबंधन में पीएचडी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स सहित अतिरिक्त 18 कार्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव है।

विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए, विश्वविद्यालय समान संस्थानों के साथ नेटवर्क और साझेदारी भी करेगा ताकि लर्निंग में तालमेल बिठाया जा सके।

विश्वविद्यालय किसानों को व्यापक प्रशिक्षण देकर एक्शन रिसर्च को बढ़ावा देगा। विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या भी बढ़कर 726 हो जाएगी।

error: Content is protected !!