टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची
टाइम मैगजीन ने दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की वार्षिक सूची (TIME 100 most influential people of 2022) में भारतीय बिजनेसमैन गौतम अडानी, सुप्रीम कोर्ट की वकील करुणा नंदी और कश्मीरी एक्टिविस्ट खुर्रम परवेज का नाम भी शामिल है।
- TIME 100 सूची को छह श्रेणियों में बांटा गया है- आइकॉन, पायनियर्स, टाइटन्स, आर्टिस्ट, लीडर्स और इनोवेटर्स।
- TIME 100 की लिस्ट में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की, मिशेल ओबामा, ऐप्पल सीईओ टिम कुक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, केविन मैकार्थी, रॉन डेसेंटिस, किर्स्टन सिनेमा, केतनजी ब्राउन जैक्सन का भी नाम है।
- 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में 18 साल की एलीन गु भी हैं वहीं सबसे उम्रदराज व्यक्ति के तौर पर फेथ रिंगगोल्ड का नाम है जिनकी उम्र 91 साल है।
- टाइम पत्रिका के अनुसार, करुणा नंदी “महिला अधिकारों की चैंपियन” हैं, जिन्होंने बलात्कार विरोधी कानूनों में सुधार की वकालत की है और कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से संबंधित मामले के लिए संघर्ष किया है।
- अदानी समूह अब दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत में एक राष्ट्रीय दिग्गज कम्पनी समूह है, हालांकि अदानी लोगों की नज़रों से दूर रहते हैं, लेकिन चुपचाप अपना साम्राज्य बना रहे हैं।
- खुर्रम परवेज Asian Federation Against Involuntary Disappearances के अध्यक्ष हैं।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)